home haryana

जिला परिचय: गुरुग्राम | हरियाणा GK

जिला परिचय: गुरुग्राम | हरियाणा GK

आंकडें:

स्थापना : 1 NOV. 1966 साक्षरता दर : 84.7% जनसंख्या : 15.14 लाख
क्षेत्रफल : 1253 वर्ग किलोमीटर लिंगानुपात : 854 जनसंख्या वृद्धि दर : 73.9%
कुल गाँव : 221 जनसंख्या घनत्व : 1204 पंचायत समितियाँ : 4
ग्राम पंचायत:210 राजस्व मंडल,पुलिस रेंज, नगर निगम,लोकसभा क्षेत्र : गुरुग्राम तहसील: गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर
जिला परिषद वार्ड : 15 उप तहसील:हरसरू, बादशाहपुर, वजीराबाद, कादीपुर विधानसभा क्षेत्र:गुरुग्राम, सोहना, पटौदी बादशाहपुर
उपमंडल: उतर गुरुग्राम, दक्षिण गुरुग्राम, पटौदी खंड/ब्लॉक: गुरुग्राम फर्रुखनगर पटौदी सोहना NCR जिला : गुरुग्राम

उपनाम:

अन्य नाम हरियाणा की आर्थिक नगरी, AUTO HUB CITY, इलेक्ट्रॉनिक नगरी/सिटी ससार, मनोरंजन सिटी, मिलेनियम सिटी, SOFTWARE CITY, सौर ऊर्जा की नगरी, मैडीमैडीकल सिटी,साइबर सिटी, HITECH CITY, सपनों की नगरी, Call Centre of हरियाणा

जिला स्थिति :

उतर दिशा में :  दिल्ली 

पश्चिम दिशा में :  रेवाड़ी 

दक्षिण दिशा में: अलवर राजस्थान 

 पूर्व दिशा मे :  फरीदाबाद 

उत्तर पश्चिम दिशा में : झज्जर


महत्वपूर्ण बिंदु:

  • राज्य में सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाला जिला : 84.7%
  • पुरुष साक्षरता दर 90.3% 
  • महिला साक्षरता दर 77.6% 
  • साक्षरता की दृष्टि से गुरुग्राम जिला राज्य में स्थान : प्रथम
  • महिला साक्षरता की दृष्टि में राज्य में गुरुग्राम जिले का स्थान : प्रथम
  • प्रमुख नदी : इंदौरी, साहिबी
  • प्रमुख फसल : बाजरा गेहूं सरसों दलहन
  • वन क्षेत्र की दृष्टि में मैं गुरुग्राम जिले का स्थान : तीसरा
  • गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो की शुरुआत 14 नवंबर 2013 को
  • गुरुग्राम नगर निगम बनाए जाने की घोषणा : 24 दिसंबर 2007
  • हरियाणा का पहला जिला जहां कमिश्नरी पुलिस कमिश्नर e- व्यवस्था लागू की गई
  • हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम नगर विकास प्राधिकरण [GMDA]-2017 का गठन किया गया जिसके पदेन अध्यक्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री होते हैं।
  • नामकरण : गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर [पांडवों ने गुरु द्रोणाचार्य को ये क्षेत्र गुरु दक्षिणा के रूप में दिया था]
  • हरियाणा की आर्थिक राजधानी : गुरुग्राम
  • चीनी मिट्टी तथा कांच बालू में सबसे अग्रणी जिला
  • हरियाणा में चीनी मिट्टी से बने बर्तन के प्रसिद्ध सिकंदरपुर
  • कंप्यूटर तथा इंटरनेट के इस्तेमाल में राज्य में प्रथम स्थान
  • औषधि निर्माण में स्थान : प्रथम
  • चार पहिया वाहनों की संख्या में प्रथम स्थान
  • हरियाणा में सबसे ज्यादा उर्दू भाषा का प्रयोग किया जाता है: गुरुग्राम
  • सर्वाधिक झाडियों वाला जिला गुरुग्राम है
  • गुरुग्राम का नाम बदलकर गुरुग्राम: 12 अप्रैल 2016
  • 2001-2011 के बीच सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला : 73.9%
  • हरियाणा का स्पेशल इकोनामिक जोन (SEZ) स्थापित हुआ – 2006
  • हरियाणा में सबसे पहले मेट्रो चली : 21 जून 2010
  • देश में सबसे पहले पॉड टैक्सी सेवा- मैट्रीनी
  • MAKE MY TRIP का मुख्यालय गुरुग्राम
  • न्यूजेन मोबिलिटी समिति 2019 का आयोजन किया गया: मानेसर
  • UIDAI आधार डाटा सेंटर : मानेसर
  • राज्य का दूसरा पुलिस जिला मगर जो राजस्व जिला नहीं है : मानेसर [पहला : हांसी]
  • देश का पहला हाई सिक्योरिटी फीचर युक्त सर्टिफिकेट मिला : ICAT मानेसर
  • मिशन T.B. फ्री हरियाणा की शुरुआत मेदांता हॉस्पिटल (गुरुग्राम) के सहयोग से : सीएम मनोहर लाल खट्टर और अमिताभ बच्चन ने की
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान : ग्वाल पहाड़ी गुरुग्राम (UNO का देश में एक मात्र संस्था का मुख्यालय]
  • 7 INDUSTRIAL ESTATE है : गुरुग्राम
  • हरियाणा का लाल किला शीश महल, फर्रुखनगर [निर्माण- फौजदार खान]
  • हरियाणा की पहली ग्रीन रोड पटौदी :
  • दुनिया का सबसे चौड़ा एक्सप्रेस-वे बादशाहपुर [3 किलोमीटर लम्बाई] [16 लेन]
  • भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल : AMBIENCE मॉल- 2007
  • हरियाणा में सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्ति गुरुग्राम
  • एशिया का सबसे बड़ा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा टोल गेट/प्लाजा NH-48 [32 लाइन ] [ दिल्ली-जयपुर]
  • हरियाणा में पहली बार हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला का आयोजन हुआ : गुरुग्राम
  • किंगडम ऑफ ड्रीम्स: भारतीय संस्कृति का प्रतीक : 2010
  • हरियाणा की सबसे ऊंची इस्पात की मूर्ति भगवान शिव जी की [23 मीटर ]
  • देश का पहला मॉडल करियर सेंटर की स्थापना की गई: गुरुग्राम : जॉब देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की शुरुआत नवंबर 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के द्वारा की गई थी
  • राज्य का पहला स्टेट साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस थाना खोला गया: गुरुग्राम 
  •  एशिया की सबसे बड़ी निजी नगर योजना : DLF ग्रुप गुरुग्राम
  • एकमात्र एकलव्य मंदिर : खांडसा गुरुग्राम
  • मारुति उद्योग स्थापित : 24 दिसंबर 1983
  • राहगिरी दिवस मनाया जाता है: प्रत्येक रविवार
  • चाइनीज कंपनी CFLD 1200 एकड़ में औद्योगिक नगरी स्थापित करेगी : सोहना और मानेसर
  • 1 नवंबर 2016 गुरुग्राम में हरियाणा के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मनाया समारोह : स्वर्ण जयंती वर्ष
  • HSIIDC Haryana State industrial & infrastructure development Corporation द्वारा दो शहरों में स्थापित IMT: Industrial Model Township: मानेसर और रोहतक
  • भारत का पहला स्मार्ट ग्रिड प्रोजेक्ट बनाया जाएगा: उदय स्कीम के तहत
  • दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर 2016 में मेदांता मेडिसिटी में लगाया गया • 1857 की क्रांति के समय गुरुग्राम का कलेक्टर : लॉर्ड विलियम फोर्ट
  • फर्रुखनगर का संस्थापक दिलेर खान / फौजदार का 18
  • गोल बावड़ी : फर्रुखनगर
  • 1802 में जॉर्ज थॉमस की मृत्यु हुई : बहरामपुर में
  • सोहना स्थित प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण ग्वालियर के राजा ने 1530 ई. में करवाया था
  • राज्य सरकार अपने खर्चे से स्मार्ट सिटी बनाएगी
  • गुरुग्राम को सॉफ्टवेयर में निर्यात में देश में तीसरा स्थान
  • शीतला माता मंदिर 1750 में बनवाया गया हरियाणा सरकार श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड का गठन किया इस पदेन बोर्ड के अध्यक्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री होते हैं।

संस्थान/विभाग/केंद्र/विश्वविद्यालय

  • भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय : बिनोला
  • एशिया का पहला फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर
  • जवाहर नवोदय विद्यालय: फर्रुखनगर
  • गुरुग्राम विद्यालय
  • अमेठी यूनिवर्सिटी-2009
  • अंसल यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय : बुधेरा,
  • केआर मंगलम यूनिवर्सिटी
  • एपीजे यूनिवर्सिटी
  • राष्ट्रीय मस्तिष्क/ ब्रेन शोध संस्थान : मानेसर
  • जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी
  • हरमिंदर संस्कृत विश्वविद्यालय
  • भारतीय कॉरपोरेट मामलों का संस्थान : मानेसर
  •  हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान [HIPAL 1983
  • पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान
  • जनसंचार व प्रबंधन कॉलेज
  • शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद 1979: SCERT
  • ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए अनुसंधान व विकास संस्थान मानेसर
  • इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ एयरोनॉटिक्स : गुरुग्राम
  • हरियाणा ख्याति प्रबंधन संस्थान : गुरुग्राम  

पर्यटन केंद्र

  • सुल्तानपुर पक्षी विहार
  • सुल्तानपुर झील
  • दमदमा झील [हरियाणा की सबसे बड़ी झील] [मछली पकड़ने के लिए प्रसिद्ध]
  • खलीलपुर झील सोहना
  • बारवेट झील
  • पटौदी महल [हरियाणा का व्हाईट हाउस]
  • सोहना कुंड: गर्म चश्मे का पानी का स्त्रोता
  • सराय अलीवर्दी खां की मस्जिद अलीवर्दी खां गाँव [अलाऊद्दीन खिलजी कालीन]
  • जॉन हॉल : यहां दो तोपें रखी हुई है।
  • सोहना का किला : सोहना
  • पर्यटन केंद्र : छोटा बसंत और शमां
पार्क
  • हाईटेक टेक्नोलॉजी पार्क
  • बायो टेक्नोलॉजी पार्क
  • सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
  • वोटर पार्क
  • सूचना प्रौद्योगिकी आईटी पार्क
  • ऑटो कलस्टर पार्क
  • राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा पार्क
  • ज्यूलरी पार्क
  • रेडीमेड परिधान पार्क

मेले/मंदिर/अन्य धार्मिक स्थल :

  • शीतला माता मंदिर [गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी के नाम पर] [निर्माण जोहर सिंह 1650 ई.]  
  • माता मसानी मंदिर मसानी [चेचक की देवी]
  • महादेव का मंदिर व मेला : इच्छापुरी में : फागण मेले मे
  • माता शीतला का मेला चैत्र और आषाढ़ के हर सोमवार :
  • शिव जी का मेला : पुहाना : फरवरी में
  • बुद्धो माता का मंदिर व मेला : मुबारकपुर में : मार्च में
  • बूढी तीज का मेला : आलदुर्का में
  • गुरुद्वारा श्री सिंह सभा : सोहना
  • शेख चोखा खोरी मेला : मुस्लिम मेला : खोर
  • भगत पूर्णमॉल मेला : कासन : भादों माह में
  • एकलव्य मंदिर : खांडसा : भारत का एकमात्र
  • बावड़ी वाला हनुमान मंदिर : फर्रुखनगर
  • चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी मानेसर
  • ऑटो हब: मानेसर

उद्योग: 

परफेट्टी वनमेले इंडिया मानेसर, कैनन कैमरा – जापान,ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड,DLF रियल एस्टेट,होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, डूपोर्ट इंडिया लिमिटेड, बेनेटन इंडिया लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड,विपुल ग्रुप रियल एस्टेट, यूनिटेक ग्रुप रियल एस्टेट, मुंजाल शीवा लिमिटेड, अंसल ग्रुप रियल एस्टेट, सोनाकोयो स्टियरिंग सिस्टम, रियाण टेल्ब्रो आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स, प्रोएग्रो सीड्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, रैनबेक्सी लैबोरेट्रीज अनुसंधान केंद्र,, ‘ओमेक्स ऑटो लिमिटेड- धारूहेड़ा,यूनिटेक ग्रुप

IT कम्पनी:

हयूजेज़ सॉफ्टवेयर सर्विसेज, अल्काटेल, IBM, कन्वर्जिस, माइक्रोसॉफ्ट, सिलिकॉन ग्राफिक्स, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, HCL, कैनन इंडिया, NIIT, GE कैपिटल, इलीलिली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (अमेरिकन कंपनी जैविक औषधियों का चिकित्सा प्रशिक्षण करती है), ग्रामीण उद्योग कलस्टर (जुट एवं केन फर्नीचर के लिए): फर्रुखनगर, टेलीकॉम एवं हाईटेक हैबीटेट सेंटर जा रहा है : गुरुग्राम


प्रसिद्ध व्यक्ति:

  • फिल्म अभिनेता राजकुमार राव
  • तैराक शिवानी कटारिया 
  • क्रिकेटर विराट कोहली 
  • जिमनास्टिक सुनीता शर्मा 
  • अनूप सिंह (कबड्डी खेल )
  • रिसालदार मोहम्मद खान
  • प्रीतम रानी सिवाच हॉकी
  • गुरुग्राम लोकसभा सांसद : राव इंद्रजीत

स्टेडियम / खेल संबंधित:

  • ताऊ देवी लाल स्टेडियम
  • टेनिस अकादमी
  • नेहरु स्टेडियम – हरियाणा का प्रथम हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण किया जा रहा है

सोहना :

  • उत्पत्ति रखीशू नामक फकीर से
  • सोहना कुंड का सल्फर युक्त पानी चर्म रोगी के लिए बहुत अच्छा है
  • सोहना का किला बनवाया : सोहन सिंह 18वीं शताब्दी
  • हरियाणा विन्डेज कार रैली होती है : सोहना
  • एशिया की सबसे बड़ी फूलों की मंडी : गुरुग्राम
  • नमक ढोने के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई : गढ़ी हरसरू फर्रुखनगर 
  • जाट समाचार पत्र 1889 कन्हैयालाल ने निकाला
  • मेट्रो लाइन का विस्तार : जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर येलो लाइन 
  • ज्योतिष मार्तंड समाचार पत्र : 1925
  • राज्य का पहला खाद्य बैंक : गुरुग्राम
  • रैपिड मेट्रो : 2013 में 
  • उत्तर भारत का पहला तितली पार्क : गुरुग्राम[इस से पहले बेंगलुरु में ]
  • राज्य का पहला CFL गांव बिनौला
  • प्रति व्यक्ति आय में भारत का तीसरा स्थान [पहला चंडीगढ़, दूसरा मुंबई, तीसरा गुरुग्राम]  
  • अष्टभुज आकृति में बनाया गया क्षेत्र : फर्रुखनगर
  • उत्तर भारत का शिरडी / साईं का आंगन : गुरुग्राम : स्थापना -6 अक्टूबर 2000
  • CRPF सेंटर : कदरपुर कादीपुर गुरुग्राम
  • HSVP द्वारा एक खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
  • National cyber security coordination के लिए CISCO [US कंपनी] द्वारा पांचवी ग्लोबल साइबर रेंज लैब स्थापित की गुरुग्राम
  • हरियाणा पुलिस के स्पेशल 150 कमांडो को NSG की ट्रेनिंग देकर गुरुग्राम में SECURITY के लिए लगाया जाएगा इसे कवच नाम दिया गया है।
  • इंडिया कोरिया गोल्फ मीट 2019: गुरुग्राम 19 जुलाई 2019
  • NGT ने 2 जिलों से 25 लाख टन वेस्ट को 6 माह में साफ करने के आदेश दिए: गुरुग्राम और फरीदाबाद
  • भगवान शिव की लाल पत्थर की प्रतिमा मिली है : हरनौला गुरुग्राम
  • हरियाणा में मोतियों की खेती शुरू करने वाला जिला : गुरुग्राम
  • पहला वाटर ATM: गुरुग्राम [हर 400 मीटर पर लगाने की योजना ]
  • NSG [National Security Guard] : Commando Training Centre: मानेसर
  • पहला अंतरराष्ट्रीय एविएशन सुरक्षा सेमिनार : एनएसजी द्वारा : मानेसर 6 से 7 जुलाई 2017
  • पहला राष्ट्रीय कुत्ता [CANINE] संयोष्ठी कार्यक्रम : मानेसर NSG द्वारा :
  • हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह : गुरुग्राम : 1 नवंबर 2016 : टैगलाइन : बदलता हरियाणा बढ़ता हरियाणा
  • पहला हरियाणा प्रवासी दिवस मनाया गया 10 से 11 जनवरी 2017: गुरुग्राम
  • पहला हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर कार्यक्रम का आयोजन : 7 से 9 मार्च 2016 
  •  कॉर्पोरेट अफेयर्स इंडियन इंस्टीट्यूट IICA : मानेसर
  •  राज्य का पहला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन : गुरुग्राम [ भारत का पहला : बेंगलुरु ]
  • 8वीं से 12वीं कक्षा तक के दो लड़के दो लड़कियों को पुलिस व विद्यार्थियों के बीच समन्वय/ बातचीत के लिए देश में पहला स्टूडेंट – पुलिस कैडेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था : गुरुग्राम ( 24.12.2017)
  • ऊरु स्वाति लोककथा संग्राहलय : गुरुग्राम
  • ” वह स्थान जहां गुरु द्रोणाचार्य ने गुरु दक्षिणा के रूप में एकलव्य से अंगूठा मांगा था और अर्जुन ने चिड़िया की आंख में निशाना लगाया था एकलव्य मंदिर, खांडसा
  • बहादुर नाहर खां का मकबरा – सोहना
  • लाल गुम्बद, काला गुम्बद और 12 खम्बा स्थित है : सोहना
  • क्योटो खान की मस्जिद : सोहना
  • 30 दिसंबर 1803 में अर्जी अंजनगांव की संधि के अनुसार फर्रुखनगर के नवाब ईशा खान को उसकी पुरानी जागीर स्थाई रूप से मिल गई और फैजी तलब खान को स्थाई रूप से पटौदी की रियासत दी गई
  • 1857 की क्रांति में गुड़गांव से 447 लोगों ने और मेवात क्षेत्र से सबसे ज्यादा 1019 लोगों ने अपनी शहादत दी
  • 1857 की क्रांति के पश्चात फरवरी 1858 में पंजाब के तत्कालीन कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस ने बाँटकर पानीपत तथा दिल्ली जिलों के साथ दिल्ली डिवीजन में शामिल कर दिया संसार गुरुग्राम जिले को 
  • फिरोज खां मेवाती :  तावडू और सोहना में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया
  • पटौदी : 1857 की क्रांति: गुलाम मोहम्मद अली मोहम्मद
  • 1803 में गुड़गांव के विनाश के बाद मुख्यालय भाडावास, रेवाड़ी के पास बनाया गया थ
  • गुड़गांव शुरुआत में झाड़सा बेगम समरू की सेना टुकड़ियों का एक घुड़सवार स्टेशन था
  • 1821 में गुरुग्राम को जिला मुख्यालय बनाया

फर्रुखनगर :

फर्रुखनगर रियासत के शासक :

  • फौजदार खान 1732-47
  • कामगार खां 1747-60
  • मूसा खान 1760-63, 1773-74
  • ईशा खां 1774-1810
  • मुजफ्फर खां 1810-24
  • याकूब अली खान 1824-50
  • अहमद अली खान 1850-1857
    • फर्रुखनगर नगर को फर्रुखनगर रियासत के प्रथम नवाब दलेल खान / फौजदार खान ने 1732 ई. में बसाया था
    • फौजदार खान मुगल बादशाह फर्रुखसियर की फर्रुखनगर रियासत का गवर्नर था फौजदार खान ने शीश महल, जामा मस्जिद और एक बावड़ी का निर्माण करवाया
    • 18वीं सदी में फर्रुखनगर नमक उत्पादन के प्रमुख केंद्र था
    • ब्रिटिशकाल में सुल्तानपुर झील से दिल्ली के लिए नमक उत्पादन के लिए 1865 में यहां राजपूता रेलवे लाइन बिछाई गई और 1923 ने नामक का उत्पादन को बंद कर दिया गया
    • फर्रुखनगर के सातवें नवाब अहमद अली खान ने पड़ोसी रियासत बल्लभगढ़, रेवाड़ी, और झज्जर के शासकों के साथ 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाई
    • मुगलों के अधिकार में आने से पहले फर्रुखनगर पर शासन था : बलूचों का

पटौदी :

पटौदी रियासत के संस्थापक :  फैज तलब खान ( 1804 )

पटौदी रियासत के शासक नवाब की उपाधि धारण करते थे

  • नवाब फैज तलब खान 1804 29
  • नवाब अकबर अली खान 1829-62
  • नवाब मोहम्मद अली खान 1862-67
  • नवाब मुख्तार हुसैन अली खान 1867-78
  • हुसैन अली खान 1878-98 
  • मोहम्मद मुजफ्फर अली खान 1898-1913
  • मोहम्मद इब्राहिम अली खान 1913-17
  • इफ्तियार अली खान 1917-47
    • पटौदी रियासत के अंतिम आठवें शासक नवाब इफ्तियार अली खान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे
    • ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी जिसने जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया 
    • 1931 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने 
    • 1928 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम के खिलाड़ी भी रहे हैं
    • इन्हें टाइगर के उपनाम से जाना जाता था
    • इनके पुत्र नवाब मंसूर अली खां पटौदी भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे है
    • शर्मीला टैगोर, सैफ अली खान, करीना कपूर का संबंध भी इसी पटौदी घराने से है
    • 1935 में इफ्तियार अली खान द्वारा निर्मित पटौदी रियासत का महल वर्तमान समय में नीमराणा समूह द्वारा एक हैरीटेज होटल में तब्दील किया जा चुका है
    • पटौदी महल को हरियाणा का व्हाइट पैलेस या वाइट हाउस कहा जाता है
    • पटौदी महल के वास्तुकार हैंज है

Read More Articles- Link

Official Website- Link

1 thought on “जिला परिचय: गुरुग्राम | हरियाणा GK”

  1. Pingback: जिला परिचय : फरीदाबाद | हरियाणा GK - Home Haryana

Comments are closed.

HSSC CET ADMIT CARD जिला परिचय : सिरसा | हरियाणा GK जिला परिचय : हिसार